व्यंग्य – मोदी जी का एक साल और मीठी चाशनी

विदेशी यात्राओं की थकान से चूर मोदी जी अपने बिस्तर पर बैठे कुर्ते की सिलबटों में अंदरूनी खुशी तलाश रहे थे. एक साल पहले तक वीसा के लिए हर वार खाली जाता था और अब कपड़े कम पड़ जाते हैं यात्राओं में. ये ख्याल मन में उमड़ ही रहा था कि सात रेस कोर्स के बाहर नींद ने दस्तक दी. दस्तक पर गौर फरमाते हुए मोदी जी ने उन्हें अंदर आने की अनुमति प्रदान की.

modi won

लेकिन उससे पहले उन्होंने सिलबटों में सने सिल्क के कुर्ते को शरीर से अलग होने की आज्ञा देते हुए शरीर से अलग किया और एक तरफ रख दिया. कुर्ते को वादा मिला कि अगली बार फिर कभी दौरे पर ये शरीर मिलेगा. लेकिन चूड़ीदार पैजामा अपने कहे में न था. कांच की चूड़ी की तरह टूट चुका था ये देखकर मोदी जी से रहा नहीं गया और निकाल कर दूर फेंक दिया. बत्ती बंद हो चुकी थी. नींद अटल जी के भाषणों की तरह धीरे धीरे आंखों में समा रही थी.

सोते ही मोदी जी सपनों में खो गए. एक साल के बारे में सोचते सोचते मन में एक साल ही सपना बन कर आ गया. हर तरफ गुलाबों की पंखुड़ियां उड़ायी जा रही थी. शंख बजाए जा रहे थे, बजती धुन के साथ मोदी जी ने शहनाई पकड़ ली और लगे बजाने लेकिन मन में कुछ जंचा नहीं.. सदा वत्सले सदा वत्सले की धुन निकल रही थी. मोदी जी की नींद खुल गई. ये पहली बार हुआ कि समय से पहले मोदी जी जागे थे. हाल ही में कोरिया गए और वहां से मिले सैमसंग एस 6 में प्राइवेट नंबर से फोन था मोदी जी ने फोन उठाया हलो बोलते कि उससे पहले ही दूसरी तरफ से राहुल जी ने कहा सालगिरह की बधाई, दिन अच्छा हो हर साल एक साल हो. मोदी जी कुछ जवाब देते कि बचपन मन ने फोन काट दिया. मंद मुस्कान के साथ जैसे ही फोन बिस्तर पर रखा कि फिर सदा वत्सले की धुन बजी इस बार दूसरी तरफ लालू जी थे. मोदी जी कुछ कहते कि लालू जी ने कहा कि अभी भारत में रहिए कहीं गए तो भूकंप आ जाएगा. मोदी जी कुछ कहते कि फोन कट. अब फिर फोन बजा. इस बार मोदी जी ने फोन उठाते ही पहले बोल दिया कौन कौन कौन सामने से कुछ नहीं आया मोदी जी ने कहा मनमोहन जी शुक्रिया.

इस बीच घंटी से जितेन्द्र सिंह की नींद खुल गई थी वो भागे भागे आए. कारण पूछा कि क्या हुआ साहेब. मोदी जी ने पास मेज पर तबला बजाया और नहाने चले गए. पास ही फेंका हुआ चूड़ीदार पैजामा पांव में फंस गया. इसे देख मोदी जी ने फोन उठाया और आडवाणी जी को फोन मिलाया तब तक पैजामा नीचे गिर चुका था. मोदी जी ने फोन काटा लेकिन दूसरी तरफ मिस्ड कॉल दर्ज हो चुका था. आडवाणी जी को रहा नहीं गया चश्मा उतार कर आंसू पोछे और कहा भूला घर तो आया….

बाजार का खेल

Sachin_Tendulkar_1212025cबचपन में क्रिकेट के प्रति जो दीवानगी थी वह कम जरूर हुई है लेकिन सचिन के प्रति भावनात्मक रुझान अब भी बरकरार है। अपने  जीवन में कभी मार खाई तो सचिन-प्रेम की वजह से। बचपन का वह दिन याद है जब क्रिकेट दूरदर्शन से दूर हो रहा था और निजी चैनलों ने इसका प्रसारण शुरू कर दिया था। पढना जारी रखे

गेंदबाज नहीं गेंदबाजी में परिवर्तन करना होगा

ishant-b-04-06-13धोनी की सेना एक बार फिर अपने गेंदबाजों के हाथों विफल हो गई। भारत के पिछले दो साल के रेकॉर्ड को देखें तो अमूमन हर मैच में जीत उसे बल्लेबाजों ने दिलाई है। और इसका विपरीत असर भारत के गेंदबाजी विभाग में साफ दिखाई दे रहा है।

पढना जारी रखे

कब जागेगी सरकार

delhi gang rapeमहिलाओं के ऊपर लगातर बढ रहे बलात्कार के मामलों में दिल्ली गैंग रेप ने लोगों के अन्दर दबे गुस्से को बाहर निकलने का मौका दे दिया । गैंग रेप, बलात्कार, बलात्कार के बाद हत्या पहली बार नहीं हुआ लगातार होता रहा है। पढना जारी रखे

निंदक नियरे राखिये

“निंदक नियरे राखिये आँगन कुटी छवाय,
बिन साबुन पानी बिना निर्मल करे सुभाय”
कबीर की यह वाणी भारत के वर्तमान राजनीतिक स्थिति को आईना दिखाती है। पढना जारी रखे

आर्यावर्त का अतीत, भारत का वर्तमान

भारत के वर्तमान सामाजिक परिवेश में आरक्षण की वस्तु स्थिति को चरितार्थ करने के लिए वैदिक काल को एक जीता जागता उदाहरण माना जा सकता है। वैदिक काल के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रन्थ महाभारत के पात्र कर्ण को इसका आधार बनाते हुए जीवंत किया जा सकता है। पढना जारी रखे

अक्षत भारत का कोढ़ क्षेत्रीय पार्टियां

असम के कोकराझाड़ में हुई हिंसा और फिर इसके प्रतिक्रिया स्वरुप देश के कई हिस्सों से उत्तर भारतीय लोगों का पलायन सहसा भारतीय संस्कृति और एकता–अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लगा देता है। पढना जारी रखे

पतन लाज़मी है

एक आरटीआई के ज़रिए जबसे यह खुलासा हुआ है कि हॉकी आधिकारिक रुप से  भारत का राष्ट्रीय खेल  नहीं है तब से हॉकी टीम सदमे में चली गई है और खेलों के स्तर में लगातर गिरावट देखने को मिल रही है । पढना जारी रखे